संवाददाता:- के.एम सिंह
बाढ़/ रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत बाढ़ स्थित ब्यवहार न्यायालय परिसर की साफ सफाई न्यायाधीश ने खुद अपनी हाथों से किया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे स्वच्छता पखवाड़ा मनाई गई। जिसके तहत रविवार को बाढ़ स्थित ब्यवहार न्यायालय परिसर की साफ सफाई करने को लेकर अचानक एक्साइज विभाग के खास न्यायाधीश बलजिंदर पाल खुद कमान संभाल लिए। जब वे खुद अपनी हाथों में झाड़ू लेकर ब्यवहार न्यायालय परिसर की सफाई करने लगे तो लोग आश्चर्यचकित हो गए। वही यह देख सभो कर्मचारियों व अधिकारियों ने उनका साथ देते हुए साफ सफाई में जुट गया। देखते ही देखते पूरे ब्यवहार न्यायालय परिसर चकाचक हो गया। कही भी कोई कचड़ा नजर नही आने लगा। मौके पर एक्साइज विभाग के स्पेशल जज बलजिंदर पाल,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, एस डी जे एम, व न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे।