कलश यात्रा एवं श्रीमद्भागवत पुराण कथा प्रारम्भ 4 अक्टूबर से

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता ड्रमंडगंज (मीरजापुर) : ड्रमंडगंज बाजार के प्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित ग्यारह दिवसीय दुर्गा पूजा का कलश यात्रा 4 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे निकलेगा और शाम 6 बजे श्रीमद्भागवत पुराण कथा प्रारम्भ होगा। उक्त जानकारी नवयुवक बाल समिति के अध्यक्ष शिवसुन्दर उर्फ सोनू केशरी ने दी है।
ज्ञात हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सेवटी नदी के किनारे स्थित ड्रमंडगंज बाजार के प्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य पण्डाल बनाया जा रहा है जहां पर ग्यारह दिवसीय दुर्गा पूजा होगा। अष्टमी तिथि को पूजा पण्डाल में मां दुर्गा की दिव्य आरती व हवन यज्ञ होगा। एकादशी को भण्डारा के बाद ग्यारह दिवसीय दुर्गा पूजा का समापन होगा। नवयुवक बाल समिति के संरक्षक व मार्गदर्शक वरिष्ठ समाजसेवी लवकुश केशरी ने कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों से इस वर्ष दुर्गा पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Leave a Reply