कानपुर में समस्याओं के खिलाफ लगातार सफल विधायक सुरेंद्र मैथानी का कठोर परिश्रम



– पनकी स्थित कछुआ तालाब के सामने बहुप्रतीक्षित सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास करने से क्षेत्रीय जनता गदगद

सुनील बाजपेई
कानपुर | लगातार विकास कार्यों के रूप में जन समस्याएं हल करने में अव्वल चल रहे गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आज यहां पनकी स्थित कछुआ तालाब के सामने वार्ड 53 सराय मीता के अंतर्गत मकान नंबर 99 बी शिव शंकर पाल के घर से परमानंद कुशवाहा के मकान नंबर 80 बी तक सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर, पूजन अर्चन करके किया।
इस निर्माण कार्य की लागत 11.68 लाख होने की जानकारी देते हुए जन समस्याएं हल करने के साथ ही विकास कार्य कराने के मामले में ऐतिहासिक रूप से अव्वल जुझारू तेवरों वाले विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि यह सड़क काफी लंबे वर्षो से जर्जर हालत में पड़ी हुई थी।
अपने अबतक के जुझारू राजनीतिक कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराने वाले पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित तेजतर्रार और व्यवहार कुशल विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सड़कों के दोनों तरफ नाली के बन जाने से घरों के अंदर से निकलने वाला दूषित जल नालियों में मिलकर अपने रास्ते निकल जाएगा और भीषण जलभराव जैसी समस्या से भी निजात मिल जाएगी। जनसेवा के मामले में पूर्ण रूप से समर्पित तथा
हर किसी के सुख दुख में सदैव खड़े होने वाली अपनी व्यवहार कुशलता के फलस्वरूप अपनी प्रगाढ़ लोकप्रियता के चलते हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोगों में मजबूत पकड़ रखने वाले कठोर परिश्रमी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने यह भी भरोसा दिया कि,अन्य जो भी टूटी फूटी सड़कें पड़ी हैं उनको भी जल्द से जल्द बनवा कर जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद दीपक सिंह,पार्षद विनोद पाल,मंडल अध्यक्ष चन्द्रमणि चौबे, ललित उपाध्याय,अनिल निषाद,कुलदीप सेंगर, अभिनव दीक्षित,पवन सविता,किरन तिवारी, बबिता निगम,आशा देवी,प्रियंका सिंह आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।