मप्र पर्यटन विकास निगम जल्द करेगा निरीक्षण
पर्यटन मंत्री ने एमपीटी को सौपी जिम्मेदारी
समाज जागरण
सीधी। जिले जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अन्तर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायत कपुरी कोठार के द्वारा प्राचीन तालाब को पर्यटन के रूप विकास करने और उसे पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र भाव लोधी ने प्रबंध संचालक मप्र पर्यटन विकास निगम को निर्देश दिये। प्रबंधक संचालक ने कहा कि जल्द ही कपुरी कोठार तालाब में टीम भेज कर वस्तुस्थिति की जानकारी एकत्र कर, उसे पर्यटन स्थल घोषित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। विगत दिनों सरसी आईलैड में राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने कपुरी कोठार के प्राचीन तालाब सौदर्यीकरण कर पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने का फोल्डर सौंप कर मुख्यमंत्री एवं पयर्टन मंत्री से कपुरी कोठार को पर्यटन क्षेत्र घोषित कराने की मांग की और कहा कि रीवा-शहडोल मार्ग के किनारे बना उक्त तालाब पर्यटन स्थल परसिली, संजय टाईगर रिजर्व, चंदरेह, टाईगर सफारी एवं सरसी आइलैंड के काफी करीब है और यहां छत्तीगढ़ व रीवा-शहडोल आने-जाने वाले लोग काफी संख्या में रूकते हंै। लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने प्रबंध संचालक इल्लाया राजा मप्र पर्यटन विकास निगम से मिलकर कपुरी तालाब के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बनेगा विंध्य की पहचान
मुख्यमंत्री एवं पयर्टन मंत्री के निर्देश के बाद उक्त तालाब क्षेत्र पर्यटन के रूप में यदि विकसित किया जाता है तो यह जिले के लिए एक और पर्यटन क्षेत्र की उपलब्धि मिल जायेगी और यह तालाब विंध्य की पहचान बनेगा।
बता दे कि रीवा संभाग का कपुरी कोठार एकलौता ऐसा तालाब है जो मृत हो चुका था। जिसे तत्कालीन जिला पंचायत सीईओं राहुल थोटे के प्रयासों से जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के मद से न केवल पुर्नजीवित किया गया बल्कि उसका सौदर्यीकरण कर उसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमान राज भी अवलोकन कर चुके हैं। उक्त तालाब के पूर्वी मेढ़ पर सुन्दर पार्क एवं पश्चिमी मेढ़ पर वाटिका का निर्माण कराया गया है। जहां दो माली पार्क एवं वाटिका में लगे फलदार पौधों की देख रेख और रखवाली करते है। उक्त तालाब की सुन्दरता एवं पार्क का सौदर्य आम जनता को काफी प्रभावित करता है। जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायत कपुरी कोठार उक्त तालाब को और बेहतर तरीके से बनाया जा रहा है एवं तालाब में बोटिंग, लाइटिंग एवं फब्बारे भी लगवाये जा कार्य योजना तैयार की जा रही है।