दिल्ली-शिमला, चंडीगढ़ में निकला करवाचौथ का चांद, महिलाओं ने तोड़ा व्रत

नई दिल्ली: सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए देशभर में आज करवाचौथ व्रत कर रही है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला ये व्रत सूर्योदय से शुरू होकर चांद के दीदार करने के बाद ही संपन्न माना जाता है. महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर शाम को चांद को अर्घ्य देती हैं, फिर पति का चेहरा देखकर अपना ये कठिन व्रत तोड़ती हैं. हालांकि, देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद दिखने का समय भी थोड़ा अलग-अलग होता है.