काटे जा रहे सागौन की हरे पेड़, वन विभाग को नहीं खबर तक नहीं


समाज जागरण
विजय तिवारी
अनूपपुर/वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अगरियानार बीट अंतर्गत अगरियानार से पचरीपानी के मध्य विगत एक माह से जंगल के अंदर लगे बहु कीमती सागौन के हरे पडो की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आरीमशीन से अनेकों वार काट कर ले जाने की सूचना देर रात वन विभाग के मैदानी अमला को दिए जाने के बाद भी वन विभाग का मैदानी अमला स्थल पर नहीं पहुंच सका जिसके दूसरे दिन वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दो पसागौन वृक्षों को जप्ती कर कार्यवाही प्रारंभ की। ज्ञातव्य है कि मंगलवार की देर रात जंगल से मशीन के चलने की आवाज आने पर कुछ ग्रामीण अनूप सिंह देखने गए इस दौरान पाया कि कुछ व्यक्ति मशीन के आरा से सागौन के हरे पेड़ को काट रहे थे जिन्हें रोक कर वन विभाग के मैदानी अमले को सूचना दी गई रात भर इंतजार के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले व्यक्तियों को पकड़ने काटे गए पेड़ों की जप्ती के लिए नहीं पहुंचा इस बीच सूचना मिलने पर अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ने वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह को ग्रामीणों द्वारा बताई गई सूचना देते हुए कार्यवाही की अपेक्षा किए जाने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर वन अमला मौके पर पहुंचकर एक दिन पूर्व काटे गए सागौन के हरे वृक्षों की जप्ती की।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक माह से देर रात होने पर कुछ व्यक्तियों द्वारा घने जंगल के बीच लगे हरे अत्यंत महत्वपूर्ण सागौन प्रजाति के वृक्षों की मशीन वाले आरा से काटकर ढो कर ले जाते हैं इस बीच 15 से 20 हरे वृक्षों की निर्मम तरीके से कटाई की जा चुकी है।