राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता को लेकर निकाली गई कौशल विकास यात्रा

मनोज कुमार
ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग

हजारीबाग में बीते 39 वर्षों से कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट की ओर से छात्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा बीते 9 सितंबर से पूरे देश भर में आयोजित की जा रही है। यह यात्रा बीते 23 सितंबर को आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य कैंपस पहुंची, जहां विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। बता दें कि यह यात्रा आगामी 28 सितंबर तक झारखंड के हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, बोकारो, रामगढ़, साहिबगंज व अन्य जिलों का भ्रमण करेगी। आईसेक्ट विश्वविद्यालय में स्वागत के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद विद्यार्थियों को कौशल विकास के महत्व से अवगत कराया और करियर को लेकर उठ रहे विद्यार्थियों के सवालों का भी जवाब दिया। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कौशल विकास को रोजगार पाने का मुख्य साधन बताया और कहा कि युवाओं के भारत को कौशल युक्त कर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। इसके बाद कुलपति डॉ पीके नायक व कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ व अन्य ने हरी झंडी दिखाकर कौशल यात्रा को रवाना किया। यात्रा के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि कौशल यात्रा चतरा के एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पाण्डेय बारा, अपग्रेडेड हाई स्कूल एरूगेरुआ, रामगढ़ के एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पतरातू, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, चितरपूर, बोकारो के अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, ओरदाना, प्लस टू हाई स्कूल, पेटरवार, कोडरमा के अपग्रेडेड गवर्नमेंट हाई स्कूल, अपग्रेडेड गवर्नमेंट हाई स्कूल, साहिबगंज के अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल समेत अन्य स्थानों से होते हुए आगामी 28 सितंबर को आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के मुख्य कैंपस पहुंच कर झारखंड की कौशल यात्रा समाप्त होगी। बताते चलें कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं के कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है। इस यात्रा में बैंकिंग, आधार, ऑनलाइन टोल भुगतान, प्ले स्कूल, आईसेक्ट लर्न, ऑनलाइन नि: शुल्क कोर्सेज, रोजगार मंत्रा पोर्टल समेत आईसेक्ट के अन्य नवीन गतिविधियों के साथ साथ आईसेक्ट विश्वविद्यालय समुह द्वारा चलाए जा रहे कोर्सों व आईसेक्ट के अंतर्गत संचालित फ्यूचर स्किल कोर्सेज की भी जानकारी दी जा रही है। इस यात्रा में क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार के साथ साथ प्लेसमेंट समन्वयक दीपेंद्र कुमार व बीडी सन्नी कुमार पाण्डेय भी शामिल हैं। वहीं विश्वविद्यालय से यात्रा रवाना करते वक्त सहायक कुलसचिव अमित कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, डॉ आलोक राय, माधवी मेहता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply