राष्ट्रीय किसान यूनियन के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ 14 सितंबर को बिजनौर पहुंचने का किया गया आह्वान




दैनिक समाज जागरण
नसीम उस्मानी

नजीबाबाद ।किरतपुर मे राष्ट्रीय किसान यूनियन का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन नगीना रोड स्तिथ राणा फार्म पर आयोजित किया गया जिसमें 14 नवम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का किसानों का आह्वान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम एकता की जो झलक मुझे नज़र आरही है वह अपने आपमे एक मिसाल है। उन्होंने शाशन प्रशाशन पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि इस सरकार में इतने भृष्ट अधिकारी है उतने किसी सरकार में नही देखे गए हमारी लड़ाई भाजपा सरकार से नही बल्कि उसके सिस्टम से है उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर 14 सितंबर को पीएम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जिसमे किसानों के नलकूपों पर बिजली के मीटर न लगाएं जाने बढ़ती महंगाई के हिसाब से गन्ना मूल्य भुगतान किए जाने किसानों का उत्पीड़न बन्द किये जाने,नगरो व गाँवो में आवारा घूम रहे पशुओ का बंदोबस्त किए जाने आदि मुख्य मांग रखी जायेगी। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वह एकता कायम रखे और अधिक से अधिक संख्या में 14 सितंबर को बिजनौर पहुंचे।अपने सम्बोधन में उन्होंने महेंद्र सिंह टिकैत को स्मरण करते हुए उनके द्वारा किसान हित में दी गई कुर्बानियों का ज़िक्र किया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता आदिल ज़ैदी व जिला युवा सचिव मौहम्मद रिज़वान ने कहा कि 14 सितंबर को मोतीचूर व स्टेशन चौराहे पर ट्रेक्टर ट्रालियां बिजनौर् के लिए रवाना होगी। जिसमें हमारी कोशिश रहेगी कि यह संख्या हज़ारो तक पहुंचे जिलाध्यक्ष राजेश प्रधान ने कहा कि पर्दशन पूर्णतया सफल रहेगा कार्यक्रम को पश्चिम उप अध्यक्ष अनीस प्रधान,प्रदेश महासचिव मो फरमान,विधानसभा उपाध्यक्ष मौ अनवर,प्रदेश उपाध्यक्ष मो इसराइल आदि ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष दिलशाद रिज़वी ने किया अल्फात उर्फ कल्लू व अकील प्रधान खटाई व वकार कादरी अपने सेकड़ो समर्थकों जे साथ कार्यक्रम में पहुंचे।