60 पाव देसी प्लेन अवैध शराब के साथ चौहा निवासी क्रांति कुमार राय चढ़ा मस्तूरी पुलिस के हत्थे

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। जिले में अवैध नशे के विरुद्ध विशेष अभियान निजात चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में मस्तूरी पुलिस को ग्राम टिकारी में एक आरोपी के कब्जे से 60 पाव देसी प्लेन शराब (10.800 लीटर) अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक MAGNUS ,EX कम्पनी का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीएल 1571 में परिवहन करते समय जप्त करने में सफलता मिली है।मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टिकारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के पास एक आदमी अवैध रूप से अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीएल 1571 में देसी शराब ले जा रहा है की सूचना पर मस्तूरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड करवाई किया गया जो मौके पर एक आदमी एक MAGNUS ,EX कंपनी का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीएल 1571 में परिवहन करते पकड़े गए जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में 60 नग 180ml वाली सीसी देसी प्लेन शराब (10.800 लीटर) कीमती करीबन ₹4800 एवं मैंग्नीश ई एक्स कंपनी का मोटरसाइकिल कीमती ₹70000 जुमला कीमती ₹74800 आरोपी क्रांति कुमार राय उर्फ गब्बर राय पिता राम रतन राय उम्र 36 साल साकिन ग्राम चौहा चौकी मल्हार थाना मस्तूरी के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी प्रकाश कांत प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे आरक्षक कृष्ण कुमार महिलांगे रामस्नेही साहू शशी कुर्रे संतोष पाटले का विशेष योगदान रहा ।