*कुंभ मेले को देखते हुए दुद्धी में विशेष चेकिंग अभियानः*

नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर, यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश

जितेन्द्र अग्रहरी/ तहसील संवाददाता दुद्धी।
दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। महिला पुलिस सहायता केंद्र के समीप तिराहे से शुरू हुए इस अभियान में सभी प्रकार के वाहनों की गहन जांच की गई।
पुलिस ने विंडमगंज बॉर्डर से लेकर दुद्धी तक कई स्थानों पर वाहनों की जांच की। इस दौरान चालकों की नशे की स्थिति और वाहनों की नंबर प्लेट की विशेष जांच की गई। कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिन वाहनों के कागजात में कमियां पाई गईं, उनका चालान काटा गया।
प्रभारी निरीक्षक विंधमगंज प्रमोद यादव भी अभियान में मौजूद रहे और टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन का कहना है कि मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान यात्रियों को यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक भी किया गया।

Leave a Reply