लकडबग्घे के हमले से घायल मां बेटा बढैन के ट्रामा सेंटर में जूझ रहे जिंदगी और मौत से |



दैनिक समाज जागरण

संवाददाता हलिया(मीरजापुर ):हलिया रेंज के अंतर्गत बीते गुरुवार की रात्रि में घर के अंदर चारपाई पर सो रहे तेरह वर्षीय बालक नवी मोहम्मद को जंगली हिंसक जानवार भोजन पानी की तलाश में घर के अंदर पंहुचकर बालक को चारपाई से घसीटते हुए घर से डेढ सौ मीटर दूर ले जाकर घायल कर दिया बालक के शोरगुल मचाने पर बगल में सो रही बालक की मां जयमून निशा की नींद खुली तो टार्च जलाकर देखा तो बेटे पर हिंसक जानवर लकडबग्घा हमलावर था चीख पुकार सुनकर बचाने के लिए दौडी मां के उपर भी लकडबग्घा हमलावर हो गया और मां व बेटे को लहुलुहान कर गंभीर रुप से घायल कर दिया शोरगुल सुनकर बालक के पिता बबुल मोहम्मद शोर मचाने लगे मौके पर पंहुचे ग्रामीणो ने लकडबग्घे को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया तथा गंभीर रुप से घायल मां व बेटे को उपचार के लिए बैढन मध्यप्रदेश लेकर गये जंहा पर दोनो का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर बैढन के लिए रेफर कर दिया है जंहा पर गंभीर रुप से घायल मां बेटे का उपचार चल रहा है

दोनो जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे है घायलों का हालचाल जानने के लिए पंहुचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत कुमार दूबे ने बताया कि लकडबग्घे के हमले से गंभीर रुप से घायल मां बेटे का उपचार मध्यप्रदेश के बढैन ट्रामा सेंटर में चल रहा है हालत गंभीर बनी हुई है इस संबंध में रेंजर अवध नारायण मिश्र का कहना कि हिंसक जानवर मध्य प्रदेश के जंगल से भोजन पानी कि तलाश में बस्ती में पंहुचकर मां बेटे के उपर हमलाकर घायल कर दिया है हिंसक जानवर से सतर्क रहने का निर्देश ग्रामीणो को दिया गया है जंगली जानवर दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दे