दैनिक समाज जागरण
केशव कुमार सिंह जिला रिपोर्टर / अनिल कुमार मिश्र ब्यूरोचीफ
औरंगाबाद (बिहार) 1 जूलाई 2022:- जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम स्पीडी ट्रायल अंतर्गत लिए गए वादों की समीक्षा की गई। विधि प्रभारी कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि स्पीडी ट्रायल अंतर्गत कुल 175 वाद लिए गए हैं। जिसमें हेनियस क्राइम, आर्म्स एक्ट के मामले, पोक्सो अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के वादों को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पीडी ट्रायल अंतर्गत वादों में त्वरित कार्रवाई करते हुए सजा को बढ़ाने का निर्देश सभी विशेष लोक अभियोजक को दिया गया। इसके पश्चात गृह विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में लोक अभियोजक एवं सभी विशेष लोक अभियोजक को रजिस्टर कर वादों का डेली अंडर ट्रायल रिपोर्ट प्रतिदिन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। इससे संबंधित प्रशिक्षण जिला अभियोजन कार्यालय द्वारा लोक अभियोजक, सभी विशेष लोक अभियोजक एवं सभी अपर लोक अभियोजक को पुनः प्रदान करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, कृष्णा कुमार द्वारा लोक अभियोजक, औरंगाबाद एवं सभी विशेष लोक अभियोजक को स्पीडी ट्रायल के वादों से संबंधित प्रति माह का विस्तृत रिपोर्ट अगले महीने के 2 तारीख तक निश्चित तौर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता सह विधि प्रभारी कृष्णा कुमार, लोक अभियोजक औरंगाबाद पुष्कर अग्रवाल, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, सभी विशेष लोक अभियोजक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।