लक्ष्मीनारायण मंदिर, सेक्टर -56, में बड़ी धूम धाम से मनाया गया जन्माष्टमी ।



कल दिनांक 7सितम्बर, 2023 को लक्ष्मीनारायण मंदिर, सेक्टर -56, में जन्माष्टमी की अदभुत सजावट के मध्य कृष्ण जन्म का कार्यक्रम बहुत घूम घाम से मनाया गया।
कार्यक्रम 6.30 बजे से प्रारंभ हो गया। सिक्योरिटी का प्रबंध 20 प्राइवेट गार्ड्स व स्थानीय पुलिस (जिसमें मंदिर के अंदर महिला पुलिस) ने बहुत मुस्तैदी से निभाया।

बर्फ़ का 15 फीट ऊँचा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र था। स्वचालित भगवान कृष्ण की झांकियाँ भक्तों का मनमोह रहीं थीं। वैष्णोदेवी व अमर नाथ जी की गुफा पर भक्तों की लाइन रात्रि 12 बजे तक भी समाप्त नहीं हुई। मुख्य मंदिर में झूलेपर बालकृष्ण को झूला झूलाने का मोह कोई भी नहीं छोड़ पाया। झूले की व्यवस्था मंदिर महिला मण्डल ने प्रति वर्ष की भाँति अति कुशलता से सँभाली।

रात्रि 12 बजे आरती होने तक तक़रीबन 12000 भक्तों ने दर्शन किए व व्रत का विशेष प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर कमेटी के चेयरमैन, प्रधान, महासचिव , सभी मैनेजिंग ट्रस्टीज़ व आरडव्लू ए के प्रधान व महासचिव सभी भक्तों का स्वागत कर रहे थे