लक्ष्मी नारायण मंदिर,सेक्टर -56, नोएडा तुलसा विवाह कार्यक्रम

आज दिनांक 04-11-2025, मंगलवार लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंदिर महिला मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में बहुत धूमधाम से तुलसा विवाह पंडित शीतेश झा जी ने संपन्न कराया।
सेक्टर की 100 से अधिक महिलाओं ने श्रद्धानुसार
भेटें भगवान विष्णु जी को अर्पित कीं।

विवाह के उपरांत जलपान का प्रबंध भी किया गया जिसमें गर्म गर्म समोसे और इमरती का प्रसाद भक्तों और महिलाओं ने ग्रहण किया।

तुलसा विवाह के अवसर पर रात्रि भोज का भी प्रबंध किया गया है।

इस कार्यक्रम के कुछ चित्र नीचे प्रतीत किए जा रहे हैं।

       मंदिर कमिटी की ओर से 

जे एम सेठ आर के भट्ट हरीश सभरवाल

Leave a Reply