महिलाओं एवं छात्राओं के लिए जारी किया जाएगा हेल्पलाइन नंबर
दैनिक समाज जागरण ,विजय कुमार सिंह ,संवाददाता कुटुंबा प्रखंड, औरंगाबाद( बिहार )7 दिसंबर 2023 :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के द्वारा दिशा योजना के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष कैंप शनिवार को ग्राम पंचायत दधपा में आयोजित की गई। कार्यक्रम में अपर जिला जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रणव शंकर , पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह, ग्राम पंचायत दधपा की मुखिया खुशबू कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण देवनंदन चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान सभी अधिकारियों को बुके, फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अपर जिला जज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायालय आपके द्वार आ रहा है। पहले न्यायालय अपनी जगह पर रहता था और आप लोग वहां अपनी समस्याओं को लेकर जाते थे। अब इस अवधारणा को बदलना है। आपकी समस्याओं का समाधान लोक अदालत लगाकर आपके क्षेत्र में ही किया जाएगा। किसी समस्या के निष्पादन में देर हो सकती है परंतु न्याय निश्चित मिलेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश इस संस्था के अध्यक्ष, कलेक्टर उपाध्यक्ष तथा एसपी व अपर जिला जज सदस्य होते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपके लिए जादू की छड़ी है। इसमें महिला, दलित , मजदूर , ट्रांसजेंडर और डेढ़ लाख रुपए से कम आमदनी वालो को मुफ्त वकील मुहैया कराने का प्रावधान है। आप लोग अपनी शिकायत आवेदन देकर भी कर सकते हैं। जिस दिन आवेदन प्राप्त होता है उसी दिन शाम होते होते वकील मुहैया करा दिया जाता है। आपका राशन कार्ड नहीं बन रहा हो, केस मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा हो, पेंशन नहीं मिल रहा हो, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत कर सकते हैं।
जारी किया जाएगा महिला हेल्पलाइन नंबर
उन्होंने बताया कि महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल जाने के क्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर वे डर कर स्कूल जाना बंद कर देती है। इससे आधा परिवार अशिक्षित रह जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपकी हर संभव मदद करेगा। इस मुद्दे पर एसपी से बात कर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जो 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे।
पारा लीगल वेंचर करेंगे मदद
जिला अपर जज ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आपकी मदद के लिए हर प्रखंड में पारा लीगल वेंचर (पीएलभी) का चयन किया है। अगर आपको पढ़ने लिखने में दिक्कत हो या कोई समस्या हो तो यह आपकी मदद करेंगे।आपको जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऑफिस में लाएंगे। इस कार्यक्रम में मोबिलिटी इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार, मोवन राम, अनिता कुमारी, कंचन कुमारी, सरिता कुमारी, सुशीला देवी, अंजू कुमारी, तारावती देवी, विनीता कुमारी, सुचिता कुमारी, शांति देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।