लेखपाल के लापरवाही से दर्जनों विद्यालय के विकाश राशि लेप्स, शिक्षकों में नाराजगी।



राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

पारा शिक्षकों का UAN नंबर जारी करने के बदले वसूले हजारों रुपए, नहीं देने वाले का अब तक लटका हुआ है।


विष्णुगढ़। प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में नियुक्त लेखपाल विष्णु कुमार के लालच और ढीठ ने दर्जनों विद्यालय के वार्षिक विद्यालय विकास राशि तथा पोशाक की राशि से वसुली नहीं मिलने वाले विद्यालयों के राशि को कराया लेप्स जबकि उक्त विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों ने सभी प्रकार के बिल को समय पूर्व पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड करा दिए था। पर लेखपाल को चढ़ावा नहीं दिया गया जिस कारण जान बुझ कर लेप्स करा दिया गया।

गरीब छात्रों को मिलना था पोशाक पर राशि लेप्स होने के कारण मिलना संभव नहीं। अब देखने वाली बात यह कि दोषी लेखपाल पर कार्यवाई होती या लीपापोती।

लेखपाल को विभाग के द्वारा पारा शिक्षकों का UAN नंबर जारी करने का जिम्मा मिला था ताकि उन्हें ईपीएफ का लाभ मिल पर यहां भी हजारों की वसूली की गई ।जिन शिक्षकों ने नहीं दिया उसका आज भी लटका पड़ा है। शिक्षकों के द्वारा पूछे जाने पर उल्टा पलटा जवाब देते है ।प्रखंड के दर्जनों शिक्षक इस हेतु भटक रहे हैं।
इस संबंध में लेखपाल से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।वही बीओ राकेश कुमार ने बताया मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

Leave a Reply