समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर । लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,KIDZEEएंडएमएलजेड,मोपका ,सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बिलासपुर, एवं तथास्तु आरोग्यं समिति बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में एनुवल डे सार्थक कार्यक्रम मे बच्चों का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच*शिविर सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे माननीय अमर अग्रवाल जी रहे।उन्होंने अपने उद्बोधन में स्कूल के सभी कलककर बच्चों का उत्साह वर्द्धन करते हुए साथ में सम्पन्न हो हेल्थ कैम्प की व्यवस्था को देख प्रसन्न हुए और स्कूल संचालक जायसवाल सर एवम प्रिंसिपल मैडम लायन ज्योति जायसवाल की प्रशंसा की।लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा ने चल रहे इस स्वास्थ्य शिविर के प्रोग्राम डायरेक्टर्स डॉ के के श्रीवास्तव, डॉ राहुल जायसवाल ,डॉ ज्योति जायसवाल को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद एवं बधाई ज्ञापित किये। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपनी चिकित्सा सेवा के लिए समर्पित डॉक्टर्स एवं उनके सहायक टीम डॉ.के के श्रीवास्तव डॉ. पी केशर्मा,न्यूवंदना हॉस्पिटल की टीम,डॉ.मनोज चंद्राकर,चाइल्ड स्पेशलिस्ट लायन डॉ. ज्योति जायसवाल,होम्योपैथिक विशेषज्ञ ,ला. डॉ.लव श्रीवास्तव ,डॉ आर के यादव,ला डॉ. सुखनंदन साहू,डॉ.उत्कर्ष नाथ, डॉ.सबरीना नाथ ला.नरेन्द्र साहू, डॉ.धीरज द्विवेदीला.गणेश साहू, डॉ.सोनाली बनाय दास,लायन नरेंद्र सिंह चन्देल एवं स्कूल के सभी कलाकार बच्चों के साथ स्कूल का समूचा शिक्षकीय एवं प्रशासकीय स्टाफ इस भव्य वार्षिक सांस्कृतिक एवं हेल्थ कैम्प में शामिल होकर प्रोग्राम को सफल बनाये।