नोएडा। सेक्टर 27 स्थित क्लब 27 में लायंस क्लब नोएडा का इंस्टॉलेशन समारोह के आयोजन का प्रारंभ ला डॉ लीना चौहान ने गायत्री मंत्र का उच्चारण कर किया, वहीं राजेश्वरी त्यागराजन टीम द्वारा गणेश वंदना, श्रीराम स्तुति, गंगा तू न बहना आदि विषयों पर बहुत मनोरम नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गई। ध्वज वंदना,1 मिनट का विश्व शांति के लिए मौन और राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ला अरुणा बंसल सिंह और ला लीना चौहान ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की वहीं आदित्य गुप्ता ने नए सदस्यों को लायन वाद में सम्मिलित कराया।
ला विनय सिसोदिया द्वारा नई कार्यकारिणी का इंस्टालेशन कराया गया। ला सुनील कुमार निगम, पूर्व जिला गवर्नर ने स्टार स्पीकर के रूप में लाइंस इंटरनेशनल के प्रशंसनीय सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते रहने की अपील की। ला अरविंद सिंघल, पूर्व जिला गवर्नर, जो वर्तमान में नगर पालिका शामली के अध्यक्ष भी हैं, ने लायंस क्लब के नोएडा के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और लायंस क्लब नोएडा के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट करने के लिए भी प्रेरित किया।
नरेंद्र कुछल ने सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि लायंस इंटरनेशनल क्लब विश्व भर में लगभग 250 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, वहीं लायंस क्लब नोएडा भागता भारत, निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, विज़न केयर, पोषण आहार, न्यूट्री नेचर एंड सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज प्रोजेक्ट पर लगातार काम कर रही है।
क्लब के संस्थापक सदस्य ला मान सिंह चौहान ने क्लब की अनेक गतिविधियों को समाज और वंचित वर्ग के हितों में काम करने वाला बताया।
ला बिपिन बंसल सिंह ने बताया कि निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से हम अब तक 100 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुके हैं जो आज अपने पैरो पर खड़े हो होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है, इसी के साथ हम 300 कंबल वितरण कर चुके हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन लायन प्रो डॉ निमेश कुमार और लायन रचना यादव द्वारा किया गया।
समारोह में ला ए के मित्तल, ला अरविंद संगल, ला विनय मित्तल, ला आदित्य गुप्ता, ला पीके गुप्ता, ला नीलम बिष्ट,ला आर के ग्रोवर, ला एससी अग्रवाल, ला जयश्री श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल, लायन एसपी ढाका आदि अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में ला आर. एन. श्रीवास्तव ने क्लब की सराहनीय गतिविधियों बताते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।