लोनी गाज़ियाबाद: जल निकासी ना होने के कारण कालोनी वासी परेशान


थानाध्यक्ष ने फोन पर ही कर दिया समस्या का निपटारा।
वार्ड सभासद का आरोप कोई सुनने को तैयार नहीं

लोनी गाजियाबाद लोनी नगर पालिका एक तरफ तो अपने नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती है। वहीं दूसरी ओर पालिका के वार्ड नंबर 17 उत्तरांचल विहार कॉलोनी के लोगों के सामने नालियों से पानी की निकासी न होने के कारण यह समस्या जी का जंजाल बनी हुई है। कॉलोनी में चारों तरफ गंदगी से अटी पड़ी नालियों के कारण मच्छरों के प्रकोप से होने वाली बीमारियों के फैलने का खतरा स्थानीय निवासियों को सता रहा है ।
नगर पालिका परिषद लोनी के वार्ड नंबर 17 उत्तरांचल बिहार में लगभग आधा  दर्जन कॉलोनी शामिल है जिसमें रघुनाथ कॉलोनी, तिलकराम कॉलोनी, शंकर विहार, जागृति एनक्लेव, विजय मोहल्ला, कविता बिहार आदि कॉलोनी को मिलाकर इस वार्ड का गठन किया गया है। जिसमें पानी निकासी न होने के कारण चारों और नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। जिनमें पानी भरने के बाद अब सड़कों पर आ गया है ।इन कॉलोनियों में निवास कर रहे नागरिक मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित है।
कॉलोनी में निवास कर रहे शिव ओम शर्मा का कहना है कि नालियों के दोनों तरफ बिखरी गंदगी के कारण लोग काफी परेशान है ।गंदगी से नालिया अटी  पड़ी है पानी निकासी का कोई साधन ना होने के कारण मच्छरों की  वार्ड में भरमार है। जिसे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है ।उन्होंने नगर पालिका व जिला प्रशासन से इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
कॉलोनी के नागरिक रणवीर सिंह ने अपनी समस्या को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत संख्या 92414000016653 में बंद पड़ी नालियों को खुलवाने और पानी भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग 15 नवंबर को की थी। जिसकी जांच थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर को दी गई थी। उन्होंने शिकायतकर्ता से फोन के माध्यम से बात कर समस्या का निपटारा करने का आश्वासन देकर बस कागजों में ही अपने कर्तव्यों की इति श्री  कर ली ।और समस्या और जस की तस बनी हुई है।
उत्तरांचल बिहार गली नंबर 6 के निवासी शेखर राजपूत का कहना है कि वार्ड में पार्क तो है लेकिन उसमें जन सुविधा नहीं है। सीनियर सिटीजन पार्क में मूलभूत सुविधाओं के न होने के कारण बहुत परेशान है ।लेकिन नगर पालिका का ध्यान इस ओर नहीं है ।इसके अलावा गली नंबर 6 में सीवर की समस्या को लेकर भी लोग परेशान हैं।
वार्ड की सभासद अंजलि मोहन शर्मा का कहना है इन समस्याओं से नगर पालिका व जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन फिलहाल इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के नाम पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।