जन्मोत्सव पर नगर भ्रमण करेंगे कलयुग के भगवान

नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी शोभायात्रा

समाज जागरण
विजय तिवारी

धनपुरी। राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो श्रीराधा कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान से भगवान हनुमान जी विशाल शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा।

अखंड मानस पाठ

हिंदू धार्मिक संस्था के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने बताया कि 23 अप्रैल को श्रीराधा कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की श्रंखला में 22 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे श्रीराधे कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मे अखंड मानस पाठ का रामायण मंडली के द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। शाम 4:00 बजे नगर के प्रमुख स्थल से शोभा यात्रा वाहन से निकाली जाएगी।

शाम 4 बजे शोभायात्रा निकलेगी

श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर सैकड़ों श्रद्धालुजन सुबह से ही मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक पूजा पाठ में शामिल होंगे। तदुपरांत शोभा यात्रा शाम 4:00 बजे राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगा जो नगरपालिका होते हुए मेन रोड से माइकल चौक गोप चौराहे एक नंबर से होते हुए गुरुनानक टॉकीज विकास लाज रोड से दूरभाष केंद्र होते हुए शोभायात्रा आजाद चौक पहुंचेगी जहां जगह जगह जुलूस का स्वागत के उपरांत श्रीराधा कृष्ण मंदिर में विशाल भंडारे में जुलूस भंडारे में शामिल हो जाएगी।

पूजा-पाठ जलअभिषेक

हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर श्री हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराधा कृष्ण मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में साफ सफाई धार्मिक कार्यक्रम व भंडारा का आयोजन को लेकर जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। श्रीराधा कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रातः 9:00 बजे जलाभिषेक व संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यहां कलयुग के संकट मोचन पूजे जायेंगे

भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर नगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ भंडारा का आयोजन किए जाएंगे मुख्य रूप से श्रीराधा कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर 2,श्री दक्षिणेश्वर पंचमुखी बजरंगबली छोटी तलैया धनपुरी, 3,कालरी नंबर 1 शंकर मंदिर, 4,बरगवां दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, 5,मां ज्वालामुखी स्थित हनुमान मंदिर, 6,डोगरिया स्थित पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,7,धनपुरी कॉलरी नंबर 3 स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,भगवान हनुमान जन्मोउत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन पूजा पाठ व भंडारे का आयोजन समितियों के द्वारा किया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।