गुप्ता आटो एजेंसी में भगवान विश्वकर्मा जी की हुई आराधना

विशाल भंडारा में लोग हुए शामिल

उमरिया- जिला मुख्यालय स्थित खलेशर नाका के पास गुप्ता आटो एजेंसी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धाभक्ति व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई। एजेंसी के संचालक सूर्यप्रकाश गुप्ता के द्वारा गैरिज हाल में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित की गई। ज्ञात हो कि पंडित विद्वान के द्वारा मंत्रोच्चार व विधि विधान से प्रतिमा स्थापित के साथ पूजा अर्चना किया गया।ततपश्चात आरती, हवन सहित धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दौरान संचालक सूर्य प्रकाश गुप्ता के द्वारा विशाल भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा गैरिज हाल में भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किया।
ज्ञात हो कि हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को निर्माण, रचना और सृजन देवता माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा विशेष रूप से कारीगर, शिल्पकार, इंजीनियर, आर्किटेक्ट और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों और संस्थानों द्वारा की जाती है। मान्यता है कि विश्वकर्मा जयंती के दिन औजारों, मशीनों और उपकरणों की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इससे भगवान विश्वकर्मा की कृपा प्राप्त होती है और कार्य सुचारू रूप से चलता है और सफलता मिलती।

Leave a Reply