लोटा भांटा मेला संपन्न, सफाई कार्य में जुटे कर्मचारी

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
रामेश्वर का सुप्रसिद्ध लोटा भांटा मेला गुरुवार को सकुशल सम्पन्न हुआ।जिसमे लाखों लोगों ने बाटी चोखा बना कर प्रसाद ग्रहण किया और मेले का आनंद लिया।अब मेले परिक्षेत्र में फैली गंदगी की साफ सफाई कार्य को करने के लिए आज सेवापुरी विकास खंड के लगभग 40 सफाई कर्मचारियों ने साफ सफाई का कार्य किया।लीडर अजय यादव ने बताया मेले के बाद फैली प्लास्टिक,राख, कूड़ा सहित अन्य वस्तुओं की साफ सफाई किया जिसमे अभी धर्मशाला,मंदिर और वरुणा घाट मुख्य रूप से शामिल रहा।वही एडीओ पंचायत सेवापुरी योगेंद्र पाल ने बताया मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही कर्मचारियों की तैनाती की गई थी आज मेला संपन्न होने के बाद भी कार्य कर रहे जिससे बाजार और मंदिर परिसर साफ सुथरा बना रहे।आज अजय,अजीत,अशोक, पप्पू राम,मनोज भारती,चिरंजीव राम,दीपक ,देव प्रकाश सहित अन्य कर्मचारी सफाई कार्य में शामिल रहे।