पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा-प्रखंड के विभिन्न शिवमंदिरों में शिवरात्रि पूजा धूमधाम से सम्पन्न हो गई है।महाशिवरात्रि पूजा को लेकर क्षेत्र के शिवालयों में सप्ताह दिन पूर्व से ही तैयारी आरंभ हो जाती है।बीते दिन पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिरो में गहमा गहमी देखी जा रही थी।शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु जलाभिषेक के दौरान बिल्व पत्र, भांग, धतूरा तथा फल-फूलों से पूजा अर्चना करते देखे गए। बताते चले कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रात मानी जाती है, इसलिए, इस दिन भगवान शिव की बारात निकाली जाती है और शिव मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के विवाह की वर्षगांठ भी मनाई जाती है। महाशिवरात्रि पूजन के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों के प्रबंधन समिति के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया,इसी क्रम में सरैयाचट्टी पाठकटोला अवस्थित पिपलेश्वर महादेव के प्रांगण में पूजनोपरांत महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पिपलेश्वर महादेव प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक उपेंद्र पाठक,अध्यक्ष कैलाश केशरी,सचिव सिकंदर केशरी,उपाध्यक्ष नकुल केशरी,अनुज केशरी,संतोष केशरी,संजय केशरी,सम्राट शौर्य,अभिनव कश्यप,प्रणव ,अजस्र उत्कर्ष,भार्गवी कनिष्का,मन्नू कुमारीआदि की महती भूमिका रही