माही की मौत के बाद डीएवी स्कूल गेट समीप अभिभावकों ने कारवाई के लिए दिया धारण*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

बीते दिन 15 अगस्त को डीएवी कैंट एरिया विद्यालय के बाहर माही की मौत के बाद माता-पिता कर रहे हैं कारवाई का इंतजार बुधवार की सुबह लोगों ने स्कूल के एडमिशन में लापरवाही के कारण बच्ची की गई जान मामले में आक्रोशित होकर स्कूल के गेट समीप, धरना प्रदर्शन घंटों देरी करते रहें धारणा की सूचना मिलते ही बोधगया पुलिस अधिकारी स्कूल परिषद में पहुंचकर अभिभावकों और गार्जियन को आश्वासन दिया है की बच्ची की गई जान मामले में एफ०आई०आर दर्ज कर ली गई हैं,करवाई किया जाएगा वहीं समाजसेवी रवि बर्नवाल उर्फ गुड्डू वर्णवाल ने लोगों को न्याय दिलाने के लिए दिया है भरोसा कहा कई स्कूल में बच्चे, बच्ची की जान जा रही है इसका लापरवाही है कि बस पर कंडक्टर नहीं रहता है और स्कूल का एडमिनिस्ट्रेशन, बच्चे के भविष्य भगवान के भरोसे चलता रहता है जिससे कई बच्चे, बच्ची की जान लगातार जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि एक तरफ स्कूल में भविष्य उज्जवल बनाने के लिए अपने बच्चे लोगों को स्कूल में पढ़ाते हैं तो दूसरी ओर स्कूल के एडमिशन में लापरवाही बरतने से गई कई बच्चे की जान पर किसी भी तरह का जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई में कोताही बरती जाती है और जिला परिवहन पाधिकार ने स्कूल के एडमिनिस्ट्रेशन बताते हुए ,मीडिया के कैमरे व सवालों से बच कर निकल गए मीडिया ने जब वाहनो पे नंबर ना होने की बात पूछी ! तो उन्होंने बताया कि ऐसी बात नहीं ऐसी वाहनों में कमियां नज़र आती हैं तो कारवाई करने के लिए रहता हूं तत्पर।