दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद )
नबीनगर (बिहार) 19 नवंबर 2024 नबीनगर प्रखंड के बडेम ओपी थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध चुलाई महुआ शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए एस आई ब्रजेश कुमार एवं सशस्त्र बल ने थाना क्षेत्र के तेतरहाट गांव के पानी टंकी के समीप छुपा कर रखे 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।वहीं पुलिस को आने की भनक लगते ही धंधेबाज भाग गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।