सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। समाज जागरण
सोनभद्र। 1 फरवरी 25 से 30 अप्रैल 25 तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
तेजाराम स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वास संबंधी रिल बनाए जाने की प्रतियोगिता आरंभ की गई है इसके अंतर्गत निदेशक आई ई सी पेयजल स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने पत्र प्रेषित करते हुए निर्देशित किया है कि गांव को स्वच्छ सुजल गांव में परिवर्तित किया जाए इन ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाना है। मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उत्तर प्रदेश में समस्त जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर इसको गांव में प्रचार प्रसार कराए जाने का निर्देश दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रचार प्रसार के करने के लिए वास रिल प्रतियोगिता आरंभ की गई है। जिसके तहत 1 फरवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत मुख्य रूप से तीन थीम होंगे
पहला स्वच्छ सुजल गांव– विकसित भारत की ओर, दूसरा थीम स्वच्छ सुजल गांव से देश की तरक्की, तीसरा थीम स्वच्छ भारत– सुजल भारत पर आधारित होगी। प्रत्येक वीडियो की अवधि 90 से 150 सेकंड की होगी। रिल हिंदी या अंग्रेजी में हो सकती है। प्रत्येक माह भारत सरकार द्वारा पांच सर्वश्रेष्ठ रिलो का चयन कर विजेता के रूप में चुना जाएगा और प्रत्येक विजेता को ₹5000 की धनराशि का पुरस्कार दिया जाएगा।