
हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) : मां भगवती जागरण मंडल अनाज मण्डी बरवाला के तत्वावधान में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं द्वारा छठी ध्वजा पैदल यात्रा की गई| यह ध्वजा पैदल यात्रा गीता भवन अनाज मंडी बरवाला से आरंभ होकर मंडी मार्ग, अग्रसेन चौक, मेन रोड, दौलतपुर चौक व सरहेडा बनभौरी मार्ग से होती हुई मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम में पहुंची| इस ध्वजा पैदल यात्रा में हलका बरवाला पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने विशेष रूप से भाग लेते हुए बनभौरी धाम तक पैदल यात्रा की और बनभौरी धाम में पहुंचकर माता के दर्शन किए| इस पैदल यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने हाथ में ध्वज लिए हुए थे और जय माता दी के जोर जोर से उदघोष लगाए गए| इस ध्वजा पैदल यात्रा का बीच रास्ते कई स्थानो पर स्वागत किया गया| पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम में पहुंचकर माता के दर्शन करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है| इस अवसर पर प्रधान रमेश सिंगला, जिला कोषाध्यक्ष मुनीश गोयल, कार्यालय प्रभारी सुनील मित्तल, पूर्व प्रधान बजरंग जैन, अनिल गर्ग, नरेश गर्ग, विनोद मित्तल, प्रवीण बंसल, रामफल मित्तल, संजय गर्ग, जगत राम मित्तल, बलवन्त व पार्षद ज्योति बंसल आदि मौजूद रहे|