अरे भाई दिक्कत क्या है ? आदमी सरकारी, दारू भी सरकारी!

नोएडा समाज जागरण डेस्क

कहते है न जैसा नाम वैसा ही काम । नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नोएडा के गाँवों मे कराए जा रहे नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम मे पटवारी महाराज दारु पीकर पहुँचे। जिसका गाँव वालों ने विडियों बनाया और अब वह विडियों पूर्व के टवीटर और वर्तमान मे (एक्स) नामक सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। विडियों मे पटवारी महाराज हाथ मे फाइल ले रखे है और गाँव वालों से बात कर रहे है कि हमसे बात कर रहे हो या किसी और से। गाँव वालों मे नशे की हालत मे पहुँचे पटवारी को देख भारी आक्रोश है। जिस पर तरह के कमेंट कर रहे है। यह विडियो सोनु यादव (सर्फाबाद) के टवीटर हैंडल @yadav100nu से अपलोड किया गया है।

@ramSaran04865 टवीटर से प्रिया सिंह को किए गए रिप्लाई मे एक महानुभाव लिखते है, “इसमे गलती इस अधिकारी की नही है, गलती सरकार की है, जो इनको जरुरत से ज्यादा वेतन देती है। जितना सरकार इनको वेतन देती है उससे कई गुना ज्यादा तो इनका एक्सट्रा इन्कम होता है। इसलिए महाशय ये तो चौबीस घंटे नशे मे होते है और आम आदमी की तो सुनते ही नही है।

सुमित मोहन लिखते है यह तो सीधा सीधा कोड ऑफ कन्डक्ट है, इन्हे तो नौकरी से निकाल देनी चाहिए। ये कोई गलती नही है जान बुझकर ड्यूटी पर शराब पीकर आया है।

श्रीमान जी अब आप लोग ही बताइये कि कोई शराब पीकर ड्यूटी पर आये तो इसमे दिक्कत क्या है। शराब सरकारी, आदमी सरकारी और पैसे भी सरकारी। इनको तो ईनाम मिलनी चाहिए कि इन्होंने सरकार को दारू से प्राप्त होने वाली राजस्व मे सहयोग दिया है। जब सरकार को दारू से एतराज नही है और दारू बेचकर पैसे कमा रही है तो दारू पीने वाले सरकारी कर्मचारी से क्यो ? याद है न कोरोना के समय मे कितना लोग परेशान था दारू के लिए।

सरकार ने भी सबसे पहले दारू के ही दुकान खुलवाया। अब साल दर साल पीने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है तो सरकारी खजाने के लिए अच्छी खबर है। पटवारी महाराज पीकर आये गए तो कौन सा गलत कर दिया जिसके लिए आप सभी ने जमीन को सिर पर उठा लिया है। पीने की शौकीन होंगे । दिन मे पिये या रात मे सुबह पीये या शाम मे आप लोगों को किस बात कि तकलीफ है। खैर विडियों वायरल हो ही गया है तो देखिये जरूर। लेकिन इनके योगदान के लिए सराहना कीजिए और शराब पीने वालों के लिए भी सरकार अच्छी व्यवस्था करे इसकी मांग कीजिए। ताकि ज्यादा ये ज्यादा लोगों को नशे के साथ जोड़ा जा सके। नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम मे आज इतना ही आगे फिर लेकर आयेंगे ऐसी ही महानुभावों की आंखो देखी तब तक के लिए खुदा हाफिज।