मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर, आधुनिक मशीन जेसीबी से कराया जा रहा कार्य,

ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप,



रिपोर्ट – समाज जागरण ब्यूरो श्रीकांत श्रीवास्तव

बांदा – मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को प्रधान के द्वारा मजदूरों से ना कराकर जेसीबी से कराया जा रहा है। वही कुछ मजदूरों से कार्य कराने के बाद पैसा ना देने वह ग्राम पंचायत में आज तक एक भी बैठक नहीं कराने का ग्राम पंचायत सदस्यों ने लगाया आरोप,
पूरा मामला जनपद बांदा के ग्राम अईला मजरा मुंगूस थाना गिरवा जनपद बांदा का है। जहां पर आज ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर, जिलाधिकारी अनुराग पटेल से बताया कि हमारी ग्राम प्रधान शांति देवी एवं दबंग प्रधान पति कमलेश व पंचायत मित्र के द्वारा मनरेगा के तहत होने वाले सभी कार्यों को जेसीबी के माध्यम से कराया जा रहा है। मजदूरों को कार्य नहीं दिया जा रहा। जबकि योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है। मनरेगा का कार्य केवल मजदूरों से ही कराया जाएगा ताकि लोगों को गांव में रहकर ही रोजगार मिल सके, लेकिन कुछ दबंग प्रधान अपनी मनमानी के चलते मजदूरों से कार्य ना करा कर जेसीबी से करया जा रहा है। सदस्यों ने बताया ग्राम प्रधान के द्वारा अभी तालाब एवं नाला निर्माण के लिए खुदाई करवाई गई थी जोकि आधुनिक मशीन जेसीबी से खुदाई करवाई गई, गांव के मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। सदस्यों ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल से बताया कि आज तक ग्राम पंचायत में एक भी खुली बैठक नहीं कराई गई है। सभी फैसले प्रधान पति अपने मनमानी तरीके से कर रहा है। सदस्यों के द्वारा बताया गया कि अगर हम ग्राम प्रधान का विरोध करते हैं, एवं गांव के विकास के लिए आवाज उठाते हैं। तो प्रधान पति हमें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है सदस्यों ने वर्तमान ग्राम प्रधान शांति देवी एवं पंचायत मित्र विष्णु के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करने व इनके द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों की निष्पक्ष जांच करा कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।