सुहागिनों ने करवा चौथ व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना

वीरेंद्र चौहान,समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
शहर में करवा चौथ उत्साह से मनाया गया। सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा। देर शाम चांद के दीदार के बाद सुहागिनों ने अर्घ दिया और उपवास तोड़ा। महिलाओं के साथ ही कई पुरूषों ने भी करवाचौथ उपवास रखा। बुधवार को शहर में महिलाओं ने करवाचौथ पर्व को उत्साह के साथ मनाया। सुहागिनों ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा और दिन में एक-दूसरे के घर में जाकर करवा चौथ से जुड़ी कहानियां सुनी। बाजार में भी दिन भर अच्छी महिलाओं की चहल-पहल देखा गया । महिलाओं की भीड़ से व्यापारियों
के चेहरे खिले नजर आए। महिलाओं ने दुकानों से कलश,
चलनी, करवा चौथ कथा की पुस्तक, श्रृंगार के सामान की
जमकर खरीदारी की। करवा चौथ के पूर्व से ही मेहंदी लगाने वालों को भी दिन भर फुर्सत नहीं मिली। जगह-जगह सड़क किनारे बैठे मेहंदी लगाने वालों की दुकानों में महिलाओं का तांता लगा रहा। वहीं शाम होते ही सुहागिनों की निगाहें आसमान में चांद को निहार देखा गया।जैसे ही चांद के दीदार हुए सुहागिनों के साथ-साथ उनके पति के चेहरे भी खिल उठे। पति-पत्नी ने एक साथ चांद का दीदार किया और चन्द्रमा को अर्घ दिया। पति ने अपने हाथ से पत्नी को पानी पिलाकर व्रत खुलवाया।