भगवान भास्कर को अर्घ्य देने जल में उतरी मीना मिश्रा अध्यक्षा पंडित हरिनारायण शुक्ला फाउण्डेशन

समाज जागरण डेस्क नोएडा/भागलपुर

भागलपुर/नाथनगर ।। आज देश भ मे आस्था के महापर्व छठ मनाया जा रहा है चार दिवसीय प्रकृति के प्रतिक इस पर्व को आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया। इसी क्रम में पिछले 30 सालों से लगातार परंपरा का निर्वहन करते हुए श्रीमति मीना मिश्रा नें भगवान भास्कर को अर्घ्य दी। श्रीमती मीना मिश्रा पंडित हरिनारायाण शुक्ला फाउण्डेशन की अध्यक्षा है और लगातार तीस वर्षों से पर्व मना रही है। नाथनगर एलिमेंट्री स्कूल परिसर मे नव निर्मित जलाशय मे 30 सूप लेकर उतरी। इस मौके पर परिवार के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों से आये सूप और सैकड़ों के संख्या में भगवान भास्कर के उपासकों ने अस्तचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

नाथनगर एलिमेंट्री स्कूल से अविकल शुक्ला ने समाज जागरण को बताया की अध्यक्षा अपने विपरित स्वास्थ्य परिस्थितियों के बावजूद हर साल छठ करती है उनका उद्देश्य जन कल्याण, समाज उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की सफलता है और उसी को लेकर छठ करती है ।