शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में भी आयोजित हुआ भविष्य से भेंट कार्यक्रम

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बिरसा/बालाघाट।(21 जून) गुरुवार को स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में प्राचार्य सौरभ कुमार शर्मा के निर्देशन में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बिरसा तहसीलदार राजू नामदेव एवं बिरसा वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणगात के उपस्थिति में संपन्न हुआ। तहसीलदार द्वारा एक कालखंड अध्यापन सह छात्र-छात्राओं को भविष्य की कल्पना एवं नैतिक मूल्यों की बात कहानी के माध्यम से समझाया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में सफल होने के लिए किस प्रकार से प्रयास करना चाहिए उसकी जानकारी बच्चों को दिया,साथ ही संस्था में बिरसा वन परिक्षेत्र के अधिकारी सौरभ शरणागत ने भी कालखंड लेकर छात्रों में भविष्य को लेकर होने वाली उत्सुकता एवं कक्षा बारहवीं के बाद कैरियर को चुनने के विकल्प का चयन अपने विषय की रूचि के अनुरूप करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। छात्र-छात्राओं में भी इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा गया उन्होंने कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षक, डॉक्टर, कलेक्टर, आर्मी, प्रोफेसर एवं अन्य पदों में जाने की जानकारी शिक्षकों से प्राप्त की।कार्यक्रम में पालकों ने भी उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दी।