दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 11अक्टूबर 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखण्ड के राजा गोपाल इंग्लिश अकादमी परिसर मे कान्यकुब्ज हलवाई समाज द्वारा एक बैठक अयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता गोवर्धन प्रसाद उर्फ गामा ने किया जबकि संचालन प्राचार्य डॉ अशोक कुमार द्वारा किया गया। देर रात तक चली बैठक मे समाज की महता और संगठन की ताकत पर प्रकाश डालते हुए संगठन बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों द्वारा एकमुस्त सुझाव स्वीकार करते हुए संगठन बनाने को सहमत हुए।बैठक मे विस्तृत रूप से संगठन की रूप रेखा तय करने एवम कमिटी बनाने का सुझाव अनील कुमार द्वारा दिया गया जिसे सभी लोगो ने स्वीकार किया। बैठक मे प्रखंड के कई क्षेत्रों जैसे टंडवा, सुरार,बड़ेम एवम मझियांव स्थित स्वजातीय बंधुओं को भी संगठन मे शामिल करने एवम अगली बार से बैठक मे बुलाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया ।साथ ही इस कार्य को करने की जिम्मेवारी गोवर्धन प्रसाद उर्फ गामा को सौंपा गया।अगली बैठक त्योहार के बाद करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक मे मुरारी गुप्ता,अरुण कुमार, अन्नु गुप्ता, संजय गुप्ता,प्रमोद गुप्ता ,संतोष कुमार,लड्डू गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,राजेश कुमार,रंजीत कुमार गुप्ता,छेदी प्रसाद गुप्ता, गोलू गुप्ता, टंडवा से अनूप गुप्ता और मनोज गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।