शिलानाथ धाम को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक

जयनगर नित्यानंद झा राजू 03 अगस्त
जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत स्थित शिलानाथ धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल में विकसित करने और पंचायत में  पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर  पर्यटन विभाग पटना के  उप विकास आयुक्त मधुबनी के पत्र पर दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया रुपम कुमारी की अध्यक्षता में बैठक कर  पर्यटकों के सुविधा और मंदिर और उसके क्षेत्र के विकास के विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जिसमें पंद्रह प्रस्तावों को बैठक के माध्यम से पारित गया। इसमें 20 कमरे का धर्मशाला सभी कमरे में शौचालय, स्नान घर आदि सुविधाएं, मिथिला पेंटिंग के साथ सौंदर्यीकरण,सीसी टीवी कैमरा, तालाब में सालोभर पानी, फाउण्डेन, बोटिंग, सभी घाटों पर उठने बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग,जिम , बगीचा, एक्वागा…
एसोसिएशन मधुबनी के अध्यक्ष शिक्षाविद् मनीष कुमार, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह, शिवजी गुप्ता,नन्द किशोर सिंह, विश्वनाथ सिंह, पं कुलानन्द झा, रंजीत झा, उप सरपंच राम भजन मंडल, ललन झा,चन्दन गुप्ता, रामलाल राय , विकास झा, अशोक ठाकुर, विनोद साहु , प्रदीप यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।