समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । जल निगम का मोटर बार – बार जलने व गढ्ढे मुक्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को व्यापार मंडल मंगारी के पदाधिकारियों ने डीएम को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई।
डीएम को दिए पत्रक में नेवादा मंगारी जलनिगम का मोटर जल जाने सैकड़ों घर पानी के लिये मजबूर है । बार- बार जल निगम विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वही पिण्डरा ब्लॉक के पांचोंशिवाला से टिकरी कला मार्ग वाया (कृष्णापुर कला) से इसीपुर मोड़ पर स्थित सैरा चौराहा से कम्पोजिट विद्यालय सैरा गोपालपुर तक जो अत्यधिक क्षतिग्रस्त है। आम लोगों के साथ विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग को पक्की सड़क में परिवर्तित करने की अत्यंत आवश्यकता है। डीएम को पत्रक देने वालो में समाजसेवी प्रमोद पाण्डेय , व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पप्पू सिंह,श्याम मोहन गुप्ता समेत अनेक व्यापारी रहे।