जहाँ हेडमास्टर लक्ष्मण मंडल का आरोप है कि गैस व सब्जी नही है तो खाना कैसे बनेगा
मुरारी झा
दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहथ में पिछले कई सप्ताह से मध्यान भोजन बन्द पड़ा हुआ है जिसको लेकर आज स्टेट चेयरमैन एंटी करप्शन बाल्मीकि यादव द्वारा आज स्कूल वर्तमान टीचर सहायता के रूप में दुर्गा नंद से बात हुआ है ।
जिसकी ऑडियो तेरी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही ग्रमीणो का आरोप है कि विद्यालय के हेड मास्टर लक्ष्मण मंडल सप्ताह में चार दिन विद्यालय से गायब रहते है ।।
प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने जाँच करने की बात कही है ।।