पटना में मंत्री ने किया नशा से दूरी बनाए रखने को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना जिला

पटना/ रविवार को मद्य निषेध विभाग की ओर से पटना जिले के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत चिलबिली पंचायत में मद्य निषेध एवं शराबबंदी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ थाना के चिलबिली पंचायत में मद्ध निषेध विभाग की ओर से शराबबंदी को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य के उत्पाद सह मद्ध निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि नशा हर तरह से परिवार एवं समाज को बर्बाद करता है। नशा से सभी लोगों को पूरी तरह से दूरी बनाकर रहना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लोगों को गांव-गांव में पढ़ने के लिए परिवार में साइकिल वस्त्र एवं अन्य कई तरह की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करके पूरे देश में मिसाल कायम करने का काम किया। जो बच्चे मैट्रिक इंटर में अच्छे नंबरों से पास करते हैं उनके लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देती है। जो मेघावी है उनके लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था की गई है। समाज के निचले तबके दलित वंचित तबके के लोगों से अपील किया कि नशा से एकदम परहेज करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोगों को नशा पूरी तरह छोड़ देने के लिए जागरूक करना भी समाज के हर लोगों का कर्तव्य है। बिहार में शराबबंदी से बहुत खुशहाली आई है। नशा परिवार एवं समाज को बर्बाद करता है इसीलिए नशाबंदी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से लोगों को नशा के दुष्परिणाम की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जाएगा।
मौके पर स्थानीय मुखिया संगीता देवी, मुखियापति शत्रुघ्न कुमार सहित जीविका दीदियों तथा टोला सेवक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply