समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो पंकज झा
वाराणसी रोहनिया राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत गौरा गांव में शुक्रवार की देर रात में ग्राम प्रधान शारदा उर्फ गुड्डू सिंह के खेत में गेहूं के बोझ इकट्ठा कर कुछ अज्ञात शरारती व्यक्तियों द्वारा आग लगा दिए जाने से 10 विस्वा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया जिसकी सूचना ग्राम प्रधान शारदा उर्फ गुड्डू सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुमन कुमार ने मौका मुआयना किया। ग्राम प्रधान गुड्डू सिंह ने बताया कि गेहूं की कटाई करने के बाद बोझ बांध दिया गया था जिसे रात्रि में लगभग 12 बजे अज्ञात शरारती प्रगति के लोगों द्वारा खेत में दूर-दूर रखें गेहूं की बोझ को एक जगह इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी जिससे 10 विस्वा गेहूं का फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। ऐसी घटना पिछले साल भी इसी गेहू के खेत में हुआ था। ग्राम प्रधान ने राजातालाब थाना जाकर अज्ञात शरारती व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी।