संपादक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किए जायेंगे सीमांचल उदय के संपादक मिथिलेश सिंह

पूर्णियां/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

32 वें राष्ट्रीय हिन्दी साधक सम्मान के निम्मित संपादक शिरोमणि सम्मान से सीमांचल उदय के संपादक मिथिलेश सिंह
सम्मानित किए जायेंगे ।तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , 29 सितंबर को धमदाहा अनुमंडल के खगहा मीरगंज में तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह में साहित्य संगठन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते रहने के कारण अतिलोकप्रिय और चर्चित साहित्य संगठन तरुणोदय सांकृतिक विकास परिषद खगहा मीरगंज द्वारा सीमांचल उदय के संपादक मिथिलेश कुमार सिंह संपादक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किए जायेंगे।
खबरों के अनुसार , तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद की निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक परिषद के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में खगहा मीरगंज स्थित श्री हरि साहित्य सदन में आयोजित हुई। जिसमें 32 वें राष्ट्रीय हिन्दी साधक सम्मान के निमित्त सात में से तीन मानद सम्मान का चयन प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर सर्वसम्मति से किया गया।
जिसमें बाल साहित्य गौरव सम्मान के लिए डॉ कुसुम चौधरी (लखनऊ) उत्तर प्रदेश की पुस्तक बाल गीत संग्रह कुमुदनी , संपादक शिरोमणि सम्मान के लिए सीमांचल उदय के संपादक मिथिलेश कुमार सिंह पूर्णिया सहित काव्य श्री सम्मान के लिए हथेली पर घर (काव्य संग्रह) के रचनाकार अनुभूति गुप्ता लखीमपुर खीरी (उ०प्र०) का चयन सर्वसम्मति से हुआ।

प्रख्यात हिंदी साहित्य संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह में उपरोक्त चयनित साहित्यकारों को हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए आगामी 29 सितंबर को धमदाहा अनुमंडल के खगहा मीरगंज में सम्मान पत्र , रेशमी चादर , प्रतीक चिन्ह और एक हजार रूपए के चेक से सम्मानित किया जाएगा।
परिषद के अनुसार , उसी क्रम में डॉ अशोक गुलशन (बहराइच) , डॉ महेश पांडे जालौन (उ०प्र०) और अर्चना अर्पण (समस्तीपुर बिहार) को भी सामान्य सम्मान प्रदान किया जाएगा।

निर्णायक मंडल की उक्त बैठक के मौके पर परिषद के सचिव प्रभाकर परवाना और कार्यकारी अध्यक्ष देवेश चौधरी सहित चंदेश्वरी साहू व शंभूनाथ चौधरी मौजूद रहे थे।