समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
स्थानीय ब्लाक सभागार मे
अजगरा विधानसभा के सहायक निर्वाचक अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर आनंदमोहन उपाध्याय
तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने अजगरा विधानसभा के बीएलओ और सुपरवाइजरो की बैठक ली।
एसीएम तृतीय एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आनंदमोहन उपाध्याय ने बैठक मे कहा कि शतप्रतिशत मतदान कराना सभी बीएलओ और सुपरवाइजरो के सामने एक लक्ष्य है और इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करना है।
बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि समय के साथ बीएलओ की जिम्मेदारिया पहले से बढ़ी हैं।स्वच्छ मतदान व संपूर्ण मतदान बीएलओ के प्रयासो से ही पूर्ण रूप से संभव है।
ज्वाइंटबीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने बैठक मे विभिन्न प्रकार के प्रारूपो के बारे मे समझाया और उन्हे भरने के संबंध मे जानकारी दी।
बैठक मे एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड़ ,एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय ,एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह सहित सभी बीएलओ,सुपरवाइजर उपस्थित रहे।