ना बैंड-बाजा, बाराती कबीर गुरुवाणी से 17 मिनट में शादी हुई

कमल सिंह लोधा ब्यूरो चीफ गुना

गुना: गुना जिले में एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जो जिले भर में चर्चा का विषय बनी रही | इस अनोखी शादी में ना कोई दहेज, ना ही बैंड-बाजा,बराती और ना ही हल्दी,मेहंदी संगीत की रस्म को किया गया | यह विवाह 17 मिनट में वर- वधु पक्ष के परिजनों के मौजूदगी में असुर निकंदन रमैनी यानी कबीर गुरुवाणी से संपन्न हुईं |

आपको बता दें संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने रविवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन एलइडी टीवी के द्वारा संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचनो को दिखाया गया | बड़ी संख्या में श्रद्धालु संत जी के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे | यह कार्यक्रम ज़िला गुना तहसील राधौगढ़ के सांडा कॉलोनी मे गेल इंडिया गेट के सामने किया गया | सत्संग के दौरान ही एक दहेज मुक्त शादी देखने को मिली जो गुना जिले में चर्चा का विषय बनी | इस शादी मे खास बात यह रही कि इसमें ना कोई आडंबर,ना हल्दी, ना मेहंदी, ना कोई फिजूलखर्च, ना ही बैंड-बाजा, बाराती और ना कोई रस्म की गई | यह विवाह भगत महेंद्रदास(21) गांव डीगडोली तहसील बमोरी का भगतमती रामकन्या दासी(20) ग्राम भगवानपुरा तहसील मधुसुदनगढ़ के साथ 17 मिनट की रमेनी आरती कर विवाह संपन्न किया |

जिला संयोजक हंसराजदास ने बताया कि आज समाज में दहेज जैसी कुप्रथा चरम सीमा पर है जहां पूंजीपति लोग शादियों में लाखों करोड़ों रुपए खर्च करते हैं तथा विभिन्न प्रकार के आडंबर जैसे डीजे बजाना और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को निमंत्रण भेज कर अपनी साख दिखाने की होड़ सी लगी है । समाज में हर इंसान अधिक से अधिक पैसा कमा कर इस प्रकार कुरीतियों पर खर्च करके फिजूलखर्ची के बोझ तले दबा जा रहा है वही संत रामपाल जी महाराज समाज से इन सभी बुराइयों को दूर करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर रहे हैं |
ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवादार करणदास, घसीटादास, गिरवरदास, राजेशदास, मुकेश दास, भजनदास, भागीरथदास, परसोत्तम दास, विशालदास, कमलदास,श्रवणदास, गोलूदास, राधेश्याम दास आदि