नबीनगर पेंशनर समाज ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक को किया सम्मानित

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवादाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर ( बिहार) 7 अक्टूबर 2023 आज नगर पंचायत नबीनगर स्थित प्रसिद्ध सोखा बाबा मंदिर परिसर मे नबीनगर पेंशनर समाज की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह एवम संचालन सुखदेव प्रसाद सिंह ने किया।आज की बैठक मे पेंशनर समाज द्वारा बतौर विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक नबीनगर के शाखा प्रबंधक निशांत कुमार एवम सहायक शाखा प्रबंधक (ऋण) मोहनीश कुमार सिन्हा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक मे अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने शाखा प्रबंधक से अनुरोध किया कि कुछ पेंशनर शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गए है ऐसे मे जीवन प्रमाण पत्र पर बैंक उनके साथ लचीला रुख अपनाते हुए सहयोग करें।इस अवसर पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने पेंशनरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पेंशनरों को बैंक द्वारा हर संभव सहायता और सहयोग दिया जायेगा। इस पर उपस्थित सभी पेंशनरों ने हर्ष व्यक्त किया।मौके पर पेंशनर समाज के मीडिया प्रभारी हाजी मास्टर मुस्ताक ने शाखा प्रबंधक एवम सहायक प्रबंधक को धन्यवाद देते हुए कहा कि अबतक पेंशनरों के साथ बैंक का व्यवहार सहयोगात्मक रहा है।
बैठक मे कोषाध्यक्ष विशुन प्रसाद , नागेश्वर दुबे, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह ,हरिद्वार सिंह,रामप्रवेश सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, अर्जुन भगत,दुर्गा प्रसाद सोनी, जगनारायण सिंह , मुखदेव तिवारी सहित अन्य मौजूद थे ।