नगर पालिका परिषद में बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक का आयोजन



रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर

नगीना ।नगर पालिका परिषद में बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइटों सडकों के निर्माण व कीटनाशक आदि के छिड़काव को लेकर विचार विमर्श किया गया।नवागत अधिशासी अधिकारी राजकुमार की मौजूदगी में ताहिरा बेगम की अध्यक्षता व वरिष्ठ लिपिक मदनपाल सिंह के संचालन मे बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नवागत ईओ राजकुमार ने सभासदों से अपना परिचय कराया।

बोर्ड बैठक में सभी सभसदों ने अपने-अपने वार्डो की समस्याओं से अवगत कराते हुए इन समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही।वार्ड 22 के सभासद/पत्रकार डॉ मुअज़्ज़म हुसैन रियाजी ने कहा कि वर्षा होने के बाद नगर में मच्छरों और कीटाणुओं के प्रकोप बढ़ रहा है।जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा है।बीमारियों आदि से बचाव के लिए सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाए।नगर के प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जाए।

उन्होंने पथ प्रकाश व्यवस्था को भी ठीक करने की मांग की। मीना मार्केट की अधूरी सड़क का भी जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने की मांग की। क्योंकि सड़क में खड्डे हो जाने के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है।नगर के अन्य कई वार्डो के सभसदों ने भी कई प्रस्ताव को पेश किया। जिसमें नामित सभासद अजीत अग्रवाल ने शहर में कहीं भी घंटाघर का निर्माण भी करने का प्रस्ताव रखा जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया।इस मौके पर सभासद लोकेश देवी, सभासद/ पत्रकार डॉ मुअज़्ज़म हुसैन रियाजी,संजीवदत्त शर्मा, मोहम्मद यूनुस ,रईस अहमद, हर्ष विश्नोई, जोगेंद्र सिंह, श्रीमती मुस्कान नाज़, महफूज़ अहमद,मुहम्मद तालिब,नूरकमर,चांदबी, श्रीमती शबनम परवीन, मेहनाज परवीन, श्रीमती बहार फातिमा, मोहम्मद राक़ीम,श्रीमती कमर बेगम, श्रीमती रूबी,मुहम्मद अनवर,मुहम्मद राशिद, नफीस अहमद,नामित सभासद अजीत अग्रवाल, संजय शर्मा, शिव शंकर सक्सेना,प्रमोद चौहान, महावीर सैनी व नगर पालिका स्टाफ से मुनीर अहमद ज़ैदी,स्वास्थ्य निरिक्षक धीरज रॉय वर्मा,इक़्तेदार आलम ज़ैदी, मुहम्मद असलम,मुहमद तलत,तस्लीम अहमद,मुहम्मद एहकाम,इक़रार,आदि की मौजूदगी रही।