नगर पालिका परिषद की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान



अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी ने किया अभियान में सहयोग

प्लास्टिक के सिंगल यूज उत्पादों के बहिष्कार की गई अपील

दैनिक समाज जागरण संभल ।उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर नगर पालिका परिषद संभल द्वारा चलाये जा रहे पांच दिवसीय सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद बहिष्कार के प्रति नगर वासियो को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान व रैलियों में सहयोग करते है नगर पालिका परिषद संभल द्वारा चयनित अब्बासी वेलफेयर हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी यूथ विंग सदस्यो ने अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह व पालिका कर्मचारियों और शहर के सामाजिक व्यक्तियों के साथ सूरजकुंड मन्दिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग किया इस दौरान भविष्य में पॉलीथिन के सिंगल यूज उत्पादों से होने वाले स्वास्थ्य व प्रकुति सम्बन्धी नुकसान के बारे में बताकर प्लास्टिक के बदले कागज की प्लेट व मिट्टी से बने कुल्हड़ व अन्य कागजी वस्तुओ का प्रयोग करने की जानकारी दी गई