नालंदा। आंधी और बारिश मे मरने वालों की संख्या 23, एक बिजली गिरने से बांकी दबने से हुई मौत।

दैनिक समाज जागरण

नालंदा, बिहार । आंधी और तेज बारिश के कारण जहाँ पूरे बिहार मे मरने वालों की संख्या 80 पहुँच गई है वही सिर्फ नालंदा जिले मे 23 लोगों की मौत हुई है। एएनआई से बात करते हुए नालंदा के डीएम ने कहा है कि ” जिले मे बिजली गिरने से सिर्फ एक मौत हुई है बांकी लोगों की मौत अलग-अलग जगहों पर दबने से हुई …। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा है कि जाल माल के साथ ही फसल और मकान भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसका आकलन किया जा रहा है। उम्मीद है कि आज शाम तक आकलन कर लिया जायेगा और जल्दी ही मुआवजा भी दे दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि जहाँ पुल टुटने के कारण सड़के बंद थी वहाँ टीम ने रास्ता साफ कर दिया है। बिजली व्यवस्था को बहाल करना एक चुनौति थी। क्योंकि 18 किलोमीटर से ज्यादा एलटी लाइन और 300 ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए है। जिसको बहाल किया जा रहा है। उम्मीद है कि आज शाम तक सारी व्यवस्थाएँ सामान्य हो जाएगी”

Leave a Reply