नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का बने साक्षी : एसपी सरायकेला

सरायकेला एसपी ने जिले वासियों के लिए एक संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने जिले वासियों से अपील की है


दैनिक समाज जागरण ,दयाल लायक ,ब्यूरो चीफ सराइकेला (झारखंड) 18 नवंबर 2023


कि जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में जिला वासियों को बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने की बात कही है. उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स जैसे ड्रग्स,अफीम,गांजा,ब्राउन शुगर, हीरोइन आदि सभी प्रकार के नशीली पदार्थ बेहद ही खतरनाक होते हैं जिसका सेवन स्वयं ना करें और ना ही किसी को करने दे. नशा को छोड़कर खुद स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ बनाकर सशक्त एवं समृद्ध समाज का निर्माण करें. नशीली पदार्थ से तरह-तरह की बीमारियों के साथ चोरी,डकैती, झींताई, मारपीट, हत्या जैसे अपराधों का कारण बन जाता है. जिसके लिए उन्होंने सभी जिले वासियों से आग्रह किया है कि नशे के पदार्थ का उत्पादन,खरीद बिक्री, भंडारण या परिवहन करने से बचें क्योंकि यह कानूनी अपराध है ऐसा करते हुए पाए जाने पर आपको आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है और इसके कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति सरकार के द्वारा जप्त की जा सकती है.
साथी उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि सरायकेला खरसावां जिले में नशीली पदार्थ की खरीद बिक्री सेवन और कारोबार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के बाद भी पूर्णतः अंकुश नहीं लगाया जा सका हैं. नशाखोरी एक भयंकर सामाजिक बुराई है जिसे मिटाये बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है.जिसके लिए उन्होंने जिले वाशियों से अपील की है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले या ड्रग का कारोबार करने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें जिसकी सूचना बिल्कुल गोपनीय रखी जाएगी. जिसमें नशा मुक्ति सरायकेला खरसावां जिला के निर्माण में इस मुहिम में सभी जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य को निभाते हुए अपना बहुमुल्य योगदान दे सके.