कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 16 जुलाई 2024 मंगलवार को ए एन एस कॉलेज नबीनगर के एन सी सी के कैडेट्स द्वारा नबीनगर के रामनगर गांव में शीशम, आम, आंवला, गुलमोहर, कटहल आदि के सौ से अधिक पौधे लगाए गए। एन सी सी के प्रभारी लेफ्टिनेंट अक्षय जैन ने बताया कि 13 बिहार बटालियन के कर्नल आर के सिंह के नेतृत्व में एक कैडेट एक पेड़ लगवाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही लेफ्टिनेंट द्वारा यह भी बताता गया कि कैडेट गांव गांव जाकर पौधा रोपण का कार्य करेंगे साथ ही साल मे एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है । कालेज के प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कैडेट्स एवं बटालियन के इस कार्य की सराहना करते हुए इस कार्य में स्थानीय ग्रामीण लोगों को भी शामिल करने की बात कही। वहीं कालेज के बरसर डॉ मदन रजक ने स्थानीय मिट्टी एवं जलवायु और पौधों की अनुकूलता के हिसाब से पेड़ लगाने पर जोर दिया। मौके पर सीनियर कैडेट अमरेंद्र, सचिन, नंदनी, रवि, प्रफुल्ल, शशिरंजन, अफसर, रीमा, अंशु, दीक्षा, काजल सहित स्थानीय स्तर पर श्री अरुण, विशाल सिंह, निखिल कुमार, अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।