दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बस माता पंचायत के बाबूपुर गांव में कचरे की ढेर में आग लगाने से उठी चिंगारी में उक्त स्थल से बगल लगे बागान में डेढ़ सौ पौधे जलकर राख होने की बात सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में कचरे का ढेर लगा था। जिससें ग्रामीणों ने कचरे के ढेर में आग लगा दिया। इसी क्रम में आग की लपटों से उठी चिंगारी से बागान में लगे पौधे जलकर राख हो गई। जिसमें लगभग 50 आम के पौधे झूलस कर अद्धजले हो गए और पौधे में लगे आम नष्ट हो गया। घटना की जानकारी पर बागान मालिक मुकेश यादव के अलावा ग्रामीण सूरज यादव निरंजन यादव आदि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने की अथक प्रयास किया गया। तब तक पौधे जलकर नष्ट हो चुकी थी। इस संबंध में कटोरिया सी ओ आरती भूषण ने बताई की अग्नि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुई है आवेदन प्राप्त होते ही विभागीय स्तर से जो भी उपलब्ध होगी क्षतिपूर्ति दिया जाएगा
- पटना में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी घायलसमाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार पटना जिले के सोगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में युवाओं द्वारा होली को लेकर झुमटा…
- सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत चालक फरारदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के साया परसा मुख्य मार्ग के समीप नहर के किनारे टहल रहे एक युवक की तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।लोगों द्वारा तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया…
- छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली शांतिपूर्ण संपन्नदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखण्ड में छिटपुट मामूली घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया ।हालांकि होलिका दहन रविवार को रात्रि में किए जाने को लेकर होली का त्योहर दो दिन मनाया गया। नबीनगर के कुछ देहाती क्षेत्रों में शुक्रवार को भी होली का…
- परंपरागत उल्लास के साथ किया गया होलिका दहनदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर में गुरुवार को रात्रि 10.40 बजे पुनपुन नदी छठ घाट के समीप पूरे विधि विधान और परंपरागत रूप से होलिका दहन किया गया। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार भक्त प्रह्मद राक्षस कुल मे…
- बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद तस्कर फरारदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नगर पंचायत नबीनगर क्षेत्र के वार्ड 8 मंगल बाजार पानी टंकी के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब बरामद किया गया है । थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना पर पी एस आई श्याम बाबू एवंम पीटीसी…