सत्येन्द्र कुमार/बिहटा
बिहटा:-राघोपुर ठाकुरबाडी में मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बिहटा प्रखंड के नए युवा मंडल को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया तथा युवा के चौमुखी विकाश कैसे होंगे तथा उनके कार्यकलाप् किस तरह से युवा मंडल के माध्यम से होने चाहिए इन सभी की जानकारी युवा मंडल महिला मंडल के प्रमाण पत्र निर्गत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आये डॉक्टर निहारिका चौबे ने बताया की युवा हि किसी भी देश की ताकत होती हैँ।चाहे तो युवा आपने देश के प्रति अपना कर्तव्य समझकर कार्य करणाचाहिए।उन्होंने कहा की महिला भी आज हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैँ चाहे वो खेल का मैदान हो युद्धभुमि का मैदान या राजनीति का हि मैदान हो अपआप को हमेशा मनोबल हमेशा उचा बनाके रखना चाहिए।किसी भी समस्या का डत के मुकाबला करना चाहिए युवा के मनोबल किसी भी तरीके नही गिरना चाहिए। युवा मंडल जो भी कार्य करे समाज गांव के हित मे कार्य करे चाहे वो सांस्कृतिक स्वास्थ्य शिक्षा खेल पर्यावरण सुरक्षित कैसे होंगे हम सभी को आगे बढ़ कर कार्य करने होंगे।कार्यक्रम की अध्य्क्षता विपिन बिहारी मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवाकोर् अमित कुमार मिश्रा ने किया तथामुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र कलम देकर डॉक्टर निहारिका चौबे मुख्य अतिथि विपिनबिहारी अध्यक्ष समाज सेवी चिकु जी को किया गया।इस कार्यक्रम मे सभी बिहटा के युवा मंडल के अध्यक्ष वगैरह उपस्थित रहे अनिता कुमारी आकांक्षा अंजलि अंकिता मोनू आशुतोष गुड्डू आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के राष्ट्रीय युवा कोर बिहटा बबलू कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।