नोएडा : 139 वेंडर जोन बनकर तैयार 40 प्रस्तावित है, इंदू प्रकाश सिंह

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा में वेंडर को व्यवस्थित करने के लिए अभी तक 139 वेंडर जोन बनकर तैयार है और 40 वेंडर जोन प्रस्तावित है। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण मे सामान्य प्रशासन के विशेष अधिकारी इंदू प्रकाश सिंह ने अपने टवीटर के माध्यम से दी है। नोएडा शहर मे चारों तरफ फैले आइसक्रीम वैन की फोटो शेयर करते हुए श्री सिंह ने लिखा है कि इस प्रकार के 500 से अधिक आइसक्रीम पूरे शहर मे फैले हुए रहते है इसके साथ क्या होना चाहिए इसका निर्णय आप ले.. यानि कि फैसला जनता पर छोड़ दिया है।

इस टवीट को रिट्वीट करते हुए @rajkumar2202 ने लिखा है अट्टा मार्केट की रोड पर लगी दुकान क्या वैध है जिसके कारण रोज जाम लगते है । यह वैन तो फिर भी चलती फिरती रहती है इससे कही जाम नही लगते है। जो दुकाने ट्रैफिक जाम लगाए वो वैध और जो न लगाएं वो अवैध कैसे ???

पत्रकार शिवम त्रिपाठी @bhaskarindiaNe1 ने लिखा है, साहब वेंडर जोन में बिगर लाइसेंस की दुकानें क्यों नहीं लगते हैं वेंडर जोन अगर बनाया गया है तो गरीबों की लिए बनाया गया है कृपया करके जिनका लाइसेंस नहीं है वह क्यों नहीं लगा सकते हैं गरीब परेशान होता है रोड पर लगाए तो आक्रमण हो जाता है वेंडर जोन बनाया किस लिए गया है

अंकित राजपूत @AnkitRa1997 सर जी करवाई कीजिये जहाँ पर ये लोग बैठे है वहाँ 2-4 लोगो को लाइसेंस बनवा के इनसे चार्ज लीजिये अब एक जगह अगर आप एक तरह की 10 दुकान लगवा दोगे तो काम नही चलेगा करिये करवाई कीजिये जिससे नोएडा ऑथोरिटी को भी किराया दे दे ये लोग जाम भी नही लगे रोड पर।

हमारे जो गरीब रेहड़ी पटरी के व्यापारी हैं , उनकी सुविधा के लिए शासन के निर्देश के क्रम में अब तक 139 वेडंर जोन बनाए जा चुके हैं और 40 प्रस्तावित है। एक ही डिजाइन की आइसक्रीम वैन 500 से भी अधिक की संख्या में अचानक शहर में फैल जाती है अब उसके साथ क्या होना चाहिए इसका निर्णय आप ….

  • विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म के तहत पौधा रोपण कर कहा
    समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर पर्यावरण धर्म के विधान से जुड़कर देश को विश्व पर्यटक के शिखर तक पहुंचाने में सबका सहयोग जरूरी: डॉ कौशल नावा बाजार/ पलामू /झारखंड नावा बाजार  प्रखंड के ताली चेड़ी माई धाम परिसर  में शुक्रवार को विश्व पर्यटक दिवस पर विश्वव्यापी  पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह…
  • छतरपुर में श्री श्री ठाकुर सत्संग केंद्र का निर्माण कार्य शुरू*
    समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर पलामू जिले के छतरपुर में करीब पच्चीस वर्षों से संचालित श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया । जानकारी देते हुए सह प्रति ऋत्विक सह संचालक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया की “छतरपुर स्थित सोनार मुहल्ला में सैकड़ों गुरूभाई – बहनों…
  • सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2024 में प्रस्तुत किया क्रिएटिव कलेक्शन
    27 सितंबर 2024, नोएडा: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, जो एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई से संबद्ध और एआईसीटीई द्वारा बी. डिजाइन पाठ्यक्रमों के लिए अनुमोदित है, ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2024 के दूसरे संस्करण में भाग लिया और अपने क्रिएटिव डिजाइन कलेक्शन प्रस्तुत किए। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित इस शो…
  • पोषण माह में शिशुओं के लिए आवश्यक पोषण संबंधी जानकारी दी गई
    फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता चांडिल : टाटा स्टील फाउंडेशन की मानसी प्लस प्रोजेक्ट और महिला बाल विकास परियोजना की समन्वय से चांडिल प्रखंड सभागार में पोषण माह व अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विभा सिन्हा, पयवेक्षका…
  • पौधरोपण कर मण्डल अध्यक्ष की मनाई पुण्यतिथि
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । उद्योग व्यापार मंडल फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाशचंद्र गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा गांव में किसानों द्वारा पौधरोपण किया गया। लोगो को पौधरोपण के महत्व के बारे में लोगो को बताया गया। इस दौरान राजकुमार गुप्ता राजू, दुर्गावती पटेल,संतलाल, होसिला, सुबेलाल, पन्नालाल, भोलेनाथ…