नोएडा : 139 वेंडर जोन बनकर तैयार 40 प्रस्तावित है, इंदू प्रकाश सिंह

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा में वेंडर को व्यवस्थित करने के लिए अभी तक 139 वेंडर जोन बनकर तैयार है और 40 वेंडर जोन प्रस्तावित है। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण मे सामान्य प्रशासन के विशेष अधिकारी इंदू प्रकाश सिंह ने अपने टवीटर के माध्यम से दी है। नोएडा शहर मे चारों तरफ फैले आइसक्रीम वैन की फोटो शेयर करते हुए श्री सिंह ने लिखा है कि इस प्रकार के 500 से अधिक आइसक्रीम पूरे शहर मे फैले हुए रहते है इसके साथ क्या होना चाहिए इसका निर्णय आप ले.. यानि कि फैसला जनता पर छोड़ दिया है।

इस टवीट को रिट्वीट करते हुए @rajkumar2202 ने लिखा है अट्टा मार्केट की रोड पर लगी दुकान क्या वैध है जिसके कारण रोज जाम लगते है । यह वैन तो फिर भी चलती फिरती रहती है इससे कही जाम नही लगते है। जो दुकाने ट्रैफिक जाम लगाए वो वैध और जो न लगाएं वो अवैध कैसे ???

पत्रकार शिवम त्रिपाठी @bhaskarindiaNe1 ने लिखा है, साहब वेंडर जोन में बिगर लाइसेंस की दुकानें क्यों नहीं लगते हैं वेंडर जोन अगर बनाया गया है तो गरीबों की लिए बनाया गया है कृपया करके जिनका लाइसेंस नहीं है वह क्यों नहीं लगा सकते हैं गरीब परेशान होता है रोड पर लगाए तो आक्रमण हो जाता है वेंडर जोन बनाया किस लिए गया है

अंकित राजपूत @AnkitRa1997 सर जी करवाई कीजिये जहाँ पर ये लोग बैठे है वहाँ 2-4 लोगो को लाइसेंस बनवा के इनसे चार्ज लीजिये अब एक जगह अगर आप एक तरह की 10 दुकान लगवा दोगे तो काम नही चलेगा करिये करवाई कीजिये जिससे नोएडा ऑथोरिटी को भी किराया दे दे ये लोग जाम भी नही लगे रोड पर।

हमारे जो गरीब रेहड़ी पटरी के व्यापारी हैं , उनकी सुविधा के लिए शासन के निर्देश के क्रम में अब तक 139 वेडंर जोन बनाए जा चुके हैं और 40 प्रस्तावित है। एक ही डिजाइन की आइसक्रीम वैन 500 से भी अधिक की संख्या में अचानक शहर में फैल जाती है अब उसके साथ क्या होना चाहिए इसका निर्णय आप ….

  • *अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल।*
    संवाददाता आर० के० सोनी/ दैनिक समाज जागरण। सोनभद्र। सोनभद्र जिले में सोमवार को देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित अर्टिगा कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी।  इस हादसे में कार चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से…
  • *एएसपी ने रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण।
    दैनिक समाज जागरण/ विनोद कुमार सिंह। सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा पुलिस लाईन चुर्क परेड ग्राउंड में मंगलवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा यू0पी0-112 व…
  • प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज पर मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस।
    आज विश्व पृथ्वी दिवस पर प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  ।इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने किया सभी बच्चों को प्रतियोगिता के थीम के बारे समझाया गया अंजली तोमर ने बताया कि पृथ्वी को मां का दर्जा है जो हम सभी को…
  • सुरेंद्र पाल सिंह ने 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर को किया लॉन्च
    मुम्बई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – फ़िल्म, टीवी जगत के अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के साथ 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर का अनावरण किया जिसका आयोजन 4 मई को क्लासिक रहेजा कल्ब अंधेरी में हो रहा है जहां कई सितारे आएंगे। यह इस समारोह…
  • निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन, 150 मरीजों का हुआ जाँच
    अनूपपुर।दिनांक 20 अप्रैल 2025 को अनूपपुर जिले में मध्य भारत के विख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ अमित जयकुमार सर ने मरीजों को अपनी निशुल्क सेवाएं दी और साथ ही BMD जांच भी निशुल्क  की गई  साथ ही साथ एक्सरे में भी 25% की छूट दी गई । ये निशुल्क परामर्श शिविर…