नोएडा : 139 वेंडर जोन बनकर तैयार 40 प्रस्तावित है, इंदू प्रकाश सिंह

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा में वेंडर को व्यवस्थित करने के लिए अभी तक 139 वेंडर जोन बनकर तैयार है और 40 वेंडर जोन प्रस्तावित है। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण मे सामान्य प्रशासन के विशेष अधिकारी इंदू प्रकाश सिंह ने अपने टवीटर के माध्यम से दी है। नोएडा शहर मे चारों तरफ फैले आइसक्रीम वैन की फोटो शेयर करते हुए श्री सिंह ने लिखा है कि इस प्रकार के 500 से अधिक आइसक्रीम पूरे शहर मे फैले हुए रहते है इसके साथ क्या होना चाहिए इसका निर्णय आप ले.. यानि कि फैसला जनता पर छोड़ दिया है।

इस टवीट को रिट्वीट करते हुए @rajkumar2202 ने लिखा है अट्टा मार्केट की रोड पर लगी दुकान क्या वैध है जिसके कारण रोज जाम लगते है । यह वैन तो फिर भी चलती फिरती रहती है इससे कही जाम नही लगते है। जो दुकाने ट्रैफिक जाम लगाए वो वैध और जो न लगाएं वो अवैध कैसे ???

पत्रकार शिवम त्रिपाठी @bhaskarindiaNe1 ने लिखा है, साहब वेंडर जोन में बिगर लाइसेंस की दुकानें क्यों नहीं लगते हैं वेंडर जोन अगर बनाया गया है तो गरीबों की लिए बनाया गया है कृपया करके जिनका लाइसेंस नहीं है वह क्यों नहीं लगा सकते हैं गरीब परेशान होता है रोड पर लगाए तो आक्रमण हो जाता है वेंडर जोन बनाया किस लिए गया है

अंकित राजपूत @AnkitRa1997 सर जी करवाई कीजिये जहाँ पर ये लोग बैठे है वहाँ 2-4 लोगो को लाइसेंस बनवा के इनसे चार्ज लीजिये अब एक जगह अगर आप एक तरह की 10 दुकान लगवा दोगे तो काम नही चलेगा करिये करवाई कीजिये जिससे नोएडा ऑथोरिटी को भी किराया दे दे ये लोग जाम भी नही लगे रोड पर।

हमारे जो गरीब रेहड़ी पटरी के व्यापारी हैं , उनकी सुविधा के लिए शासन के निर्देश के क्रम में अब तक 139 वेडंर जोन बनाए जा चुके हैं और 40 प्रस्तावित है। एक ही डिजाइन की आइसक्रीम वैन 500 से भी अधिक की संख्या में अचानक शहर में फैल जाती है अब उसके साथ क्या होना चाहिए इसका निर्णय आप ….

  • योगी कैबिनेट ने लगाई संगम मे डुबकी, विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना।
    नोएडा समाज जागरण आम तौर पर सख्त छवि के माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज संगम मे बालक के रुप मे नजर आए। आज संगम मे उनके साथ उनके पूरी कैबिनेट ने भी डुबकी लगाई । सभी मंत्रीमंडल के टीम से सदस्यों ने गंगा स्नान के बाद लोक मंगल की कामना…
  • पूर्व विधायक अनन्त सिंह पर हुई गोलीबारी
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ राजधानी पटना के मोकामा क्षेत्र से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।मोकामा के पूर्व विधायक तथा बाहुबली अनंत सिंह पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की। इस घटना में अनंत सिंह बाल बाल बच गए। मगर इस घटना के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव…
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन में सफल विमल कुमार
    *स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। आज भागदौड़ के समय में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन में सफल है।उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद वाराणसी के विकास खण्ड पिंडरा, सेवापुरी, बड़ागांव व चिरईगांव से…
  • पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 15 लाख ईनामी गिरफ्तार, दो कि मौत
    रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो31 मार्च तक नक्सलीयों को झारखण्ड से खत्म कर देंगे : DGP बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल पैकनारायण पुर मे कल रात से पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गया । इसमें 2 नक्सलि शांति देवी एरिया कमांडर, और मनोज टुडू सदस्य को मुठभेड़…
  • धान क्रय केन्द्रो पर किसानो के आने का कार्य हुआ कमजोर ।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।सरकारी धान क्रय केन्द्रो पर धान बेचने वाले किसानो की संख्या दिन पर दिन अब कम होती जा रही है। खाद्य एवं रसद विभाग के धान क्रय केन्द्र चिरईगांव ,गौराकलां के दोनो केन्द्र पर अभी तक 32479-20क्विंटल धान की खरीद 471किसानो से हुयी है। जबकी खरीद लक्ष्य पचास हजार क्विंटल है।…